IND vs Aus 4th test: अपनी टीम के लिए कुछ करना चाहते है kari

IND vs Aus 4th test: कारी अभी तक श्रृंखला में 56 रन ही बना सके हैं। उनका मानना है कि टर्न लेती पिचों पर खेलने की आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की अपनी शैली है और वह नौ मार्च से अहमदाबाद में शुरू हो रहे आखिरी टेस्ट में अपने अंदाज में खेलेंगे।आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कारी का मानना है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रक्षात्मक खेलने की बजाय अपनी स्वाभाविक शैली में बल्लेबाजी करने से वह अधिक रन बना सकेंगे। कारी अभी तक श्रृंखला में 56 रन ही बना सके हैं। उनका मानना है कि टर्न लेती पिचों पर खेलने की आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की अपनी शैली है और वह नौ मार्च से अहमदाबाद में शुरू हो रहे आखिरी टेस्ट में अपने अंदाज में खेलेंगे।

पहले टेस्ट मे आत्मविश्वास नहीं था

उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा ,‘‘ पहले टेस्ट में मेरे भीतर आत्मविश्वास नहीं था और दूसरे में रक्षात्मक अंदाज में खेलते हुए आउट हो गया। अब मैं अपने स्वाभाविक तरीके से खेलूंगा। अपने स्वीप शॉट खेलूंगा। भारत में अपनी शैली में ज्यादा बदलाव करके खेलना सही नहीं होता।’’ गौरतलब है की आस्ट्रेलिया ने यहां होलकर स्टेडियम पर तीसरा टेस्ट नौ विकेट से जीता हालांकि भारत अभी भी श्रृंखला में 2 . 1 से आगे है।

कारी ने कहा ,‘‘ हम सभी जानते हैं कि हमारे खिलाड़ी अलग तरह से खेलते हैं। ट्रेविस हेड आक्रामक खेलता है तो पीटर हैंडस्कांब तेजी से खेलता है और स्टीव स्मिथ का अपना तरीका है। अहमदाबाद टेस्ट में हम अपने स्वाभाविक अंदाज में ही खेलेंगे।