Jabalpur News: भाजपा ने जनता को मूर्ख समझ लियाः यादव

Jabalpur News, जबलपुर (ईएमएस)। सांसद राकेश सिंह व अन्य भाजपा नेताओं द्वारा नई शराब नीति पर दिये गये बयान पर पलटवार करते हुये कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दिनेश यादव ने कहा है की भाजपा नेताओं ने जनता को मूर्ख ही समझ लिया है। उन्होंने कहा की नई शराब नीति का निर्णय हास्यास्पद है। भाजपा नेताओं के बयान की एक-एक लाइन समाज मानव समूह को छलने वाली है। उन्होंने आगे कहा की भाजपा ने आम आदमी को मूर्ख ही नहीं बनाया उसे मूर्ख समझ भी लिया है । भाजपा नेता कहते हैं कि माताएं बहनों के लिए यह खुशी के छड़ हैं। परिवार में यदि कोई शराब पीता है तो पूरा परिवार खराब हो जाता है बच्चों पर भी बुरा असर पड़ता है ।

परिवार में प्रतिदिन विवाद की स्थिति बनती है जब अहाते नहीं रहेंगे तो शराब पीने का स्थान ही नहीं रहेगा। तो लोग शराब नहीं पिएंगे। कांग्रेस नेता दिनेश यादव ने शिवराज सरकार से मांग की है कि आम जनता की इतनी ही चिंता है तो शराब की दुकान ही बंद करने का निर्णय क्यों नहीं लिया। जिसकी मांग लंबे समय से भाजपा की वरिष्ठ नेता और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के द्वारा की जा रही है। नई शराब नीति के तहत अहाते बंद करने और अधूरे निर्णय की जरूरत ही नहीं पड़ती। भाजपा नेताओं को कैसे समझ आएगा कि माताओं बहनों के लिए यह खुशी का अवसर नहीं होगा यह तो और दुखदाई हो जाएगा परिवार की व्यवस्था में ही नहीं बल्कि परिवार में विवाद बढ़ेगा, क्योंकि जब व्यक्ति को शराब मिलती रहेगी और उसे उसका सेवन करना है तो वह अब साथीयो साथ अहाते की बजाय घर में आकर पिएगा और अपने साथ अन्य साथियों को भी लाएगा पीने के साथ-साथ खाने की व्यवस्था के लिए घरों की महिलाओं पर दबाव बनाएगा।

घरों में शराबियों का जमघट होना स्वाभाविक होगा, बच्चे यह सब खुले रुप से देखेंगे उन पर और बुरा असर पड़ेगा यह भाजपा नेता क्यो नही समझ रहे, घरेलू हिंसा की पूर्ण संभावना बनेगी बाहर से आए शराबी साथी और कौन-कौन सी चरित्र हीनता को जन्म देंगे कहा नहीं जा सकता ? शराबियों को आहाते में पीने का स्थान न मिलने पर उनकी मजबूरी है कि वह शहर की गलियों सार्वजनिक स्थानों को अपना शराब खोरी का अड्डा बनाएंगे। पुलिस का एक काम और बढ़ जाएगा। महासचिव दिनेश यादव ने उदाहरण देते हुए भाजपा सरकार को बताया कि रेगिस्तान में खतरे की आहट से सतुरमुर्ग अपनी गर्दन रेत में छुपा सकता है शरीर नहीं छिपा पाता और वह समझता है कि मैं सुरक्षित हो गया यही हाल प्रदेश की भाजपा शिवराज सरकार की है कि अधूरी नीति का निर्णय लेकर समझ रही है कि मैं जनता के हित में काम कर रही हूं। जनता उन्हें शाबाशी देगी शिवराज सिंह जी यह धोखा हैं, पब्लिक है सब समझती है।