हिन्दूसंगठनों का केंट बोर्ड में प्रदर्शन
Jabalpur News, जबलपुर न्यूज़। केंट के तीन प्रमुख धार्मिक स्थलों को हटाए जाने का मामला सोमवार को गर्म रहा. स्थानीय विरोध के चलते कई बार टली कार्यवाही सोमवार को भी नहीं हो सकी. सोमवार को प्रस्तावित कार्यवाही के लिये जहां एक तरफ केन्ट बोर्ड मुख्यालय में सुबह से जेसीबी मशीन अमले और पुलिस का जमावड़ा शुरु हुआ. तो दूसरी तरफ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि हिन्दूवादी नेता आमजन भी एकत्र होने लगे.
बोर्ड कार्यालय के मेनगेट पर एकत्रित नेताओं में से १० लोगो के एक प्रतिनिधि मंडल को जिला प्रशासन व केंट बोर्ड के अधिकारियों ने चर्चा के लिए बुलाया। बैठक में कार्रवाई का विरोध कर रहे लोगो का कहना था कि जिन धार्मिक स्थलों को हटाया जाना है उनसे यातायात प्रभावित नहीं होता है। लिहाजा क्षेत्रीय लोगों की धार्मिक भावना को ध्यान में रखतेहुए उक्त तीनों धार्मिक स्थलों का प्रबंधन केंट बोर्ड अपने हाथों लेते हुए भवनों को न तोड़ा जाए।
लंबे मंथन के बाद जिला प्रशासन और बोर्ड अधिकारियों ने साफ कर दिया कि एमपी हाईकोर्ट के आदेश पर कार्रवाई प्रस्तावित है इसलिए मंदिर समितियां कोर्ट जाएं। यदि कोर्ट इस दिशा में कोई निर्देश देता है तो उस पर कार्रवाई होगी।अधिकारियों ने कहा मंगलवार शाम तक का समय मंदिर समितियों के पास है. बुधवार ०४ जनवरी को कार्यवाही की जाएगी.