Jabalpur News, Jabalpur Me hatya. दशहरा समाप्ति के बाद दो दिन में तीसरी हत्या की वारदाता सामने आई है. अधारताल थाना अंतर्गत पट्टी पर बैठने के मामूली विवाद में दो युवकों की डेयरी कर्मचारी की हत्या कर दी गई. घायल को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। हत्या की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची अधारताल पुलिस ने पंचानामा कार्रवाई के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए फरार आरोपियों की तलाश शुरु की. पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को करोंदा बाईपास के पास से गिरफ्तार लिया. वहीं पुलिस ने चाकू भी जप्त कर लिया है
अधारताल पुलिस ने बताया कि बेलकम कालोनी पटेल मोहल्ला निवासी मनीष पटेल ३२ साल व्हीकल मोड़ में बनी दुकान में डेयरी कर्मी का कार्य करता है। शुक्रवार रात करीब ९ बजे मनीष दुकान में अकेला था। मनीष के घर के सभी सदस्य दशहरा देखने गए हुए थे। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि मोहल्ल के रहने वाले साहिल उर्फ सौरभ, समीर व अन्य दुकान की पट्टी में बैठे थे। मनीष ने पट्टी में बैठने से मना किया जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। एकाएक झगड़े की आवाज सुनकर मोहल्ले के कुछ लोग बाहर निकले तभी, आरोपियों ने मनीष पर चाकू से हमला कर दिया। शरीर में चाकू लगते ही मनीष जमीन पर अचेत होकर गिर पड़ा और आरोपी मौके से भाग निकले। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरु की गई. गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुए आरोपी साहिल पटेल उम्र १९ वर्ष एवं समीर श्रीवास उम्र १९ वर्ष निवासी पटेल नगर महाराजपुर अधारताल को उस वक्त जब दोनों करोंदा बाईपास पर कहीं बाहर भागने की फिराक में खडे थे. दोनों को घेराबंदी पुलिस ने गिरफ्तार किया.