जबलपुर। 80 के दशक में हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्ममेकर राजकुमार कोहली अपनी मल्टीस्टारर फिल्मों के लिए जाने जाते थे। नागिन, नौकरी बीवी का और जानी दुश्मन जैसी हिट फिल्मों के बाद उन्होंने 1984 में एक और कल्ट मूवी राज तिलक रिलीज की। इस फिल्म में धर्मेंद्र और सुनील दत्त जैसे दिग्गज कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया।
लेकिन दिलचस्प बात यह है कि फिल्म का अहम किरदार पहले अभिनेता फिरोज खान को ऑफर किया गया था। उस दौर में फिरोज खान अपने करियर की ऊँचाई पर थे। 1980 में उनकी होम प्रोडक्शन फिल्म कुर्बानी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था।
इस सफलता के बाद फिरोज खान ज्यादातर बाहरी बैनर की फिल्मों को ठुकराकर अपने प्रोजेक्ट्स पर ही ध्यान दे रहे थे। इसी दौरान उन्होंने राज तिलक में काम करने से भी इंकार कर दिया।
सुनील दत्त बने फिल्म की जान………
फिरोज खान के मना करने के बाद यह रोल सुनील दत्त को ऑफर किया गया। दत्त साहब ने अपने दमदार अभिनय से फिल्म में जान डाल दी। धर्मेंद्र और राज कुमार के साथ उनकी शानदार कैमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई।
फिल्म में इनके अलावा भी कई सितारे नजर आए—कमल हासन, हेमा मालिनी, रीना रॉय, प्राण, रंजीत, ओम प्रकाश, अजित, मदन पुरी, रजा मुराद और राज किरण। इतने बड़े स्टारकास्ट ने इसे उस दौर की सबसे चर्चित फिल्मों में शुमार कर दिया।
उस साल की सुपरहिट फिल्म…………
आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक राज तिलक का बजट करीब 3 करोड़ रुपये था, जो उस वक्त के हिसाब से बड़ी रकम मानी जाती थी। लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया और साल 1984 की टॉप-5 हिट फिल्मों में शामिल हो गई।
कह सकते हैं कि अगर फिरोज खान इस रोल को ठुकराते नहीं तो शायद फिल्म की किस्मत अलग होती, लेकिन सुनील दत्त की मौजूदगी ने इसे ब्लॉकबस्टर बनाने में बड़ी भूमिका निभाई।