जबलपुर| निर्देशक मोहित सूरी की रोमांटिक मूवी सैयारा से अहान पांडे ने बॉलीवुड में जोरदार एंट्री मारी है। पहली फिल्म से अहान ने सिनेमा जगत में अपनी धाक जमा ली है। सैयारा फिल्म की धूम इस वक्त हर तरफ मची हुई है। अभिनेता अहान पांडे का डेब्यू काफी जोरदार रहा है और हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है। इस मामले को लेकर अब उनके अंकल और एक्टर चंकी पांडे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
चंकी पांडे अभिनेता अहान पांडे के पिता चिक्की पांडे के बड़े भाई हैं। अहान की पहली फिल्म को मिली इस सुपर सक्सेस से चंकी बहुत खुश है। सैयारा की सफलता के शोर के बीच हाल ही में चंकी पांडे ने मीडिया के सामने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है-
मेरा बच्चा है वो, मैं चाहता हूं कि उसे हमेशा ऐसे ही प्यार और सक्सेस मिलता रहे हैं और वह सबका दिल जीतता रहे। उसका व्यवहार सभी के लिए अच्छा बना रहे। मैं बहुत ज्यादा खुश हूं। इस तरह से सैयारा से अहान पांडे के बेहतरीन डेब्यू को लेकर चंकी पांडे ने अपना रिएक्शन दिया है। मालूम हो कि चंकी की बेटी और अहान की कजिन अनन्या पांडे ने भी बतौर एक्ट्रेस बहुत कम समय में अपने पिता का नाम रोशन कर दिया है। अब वही काम चंकी पांडे के भतीजे अहान ने करके दिखाया है।
दरअसल सैयारा की रिलीज के मौके पर चंकी पांडे ने अहान पांडे संग अपनी थ्रोबैक तस्वीरों को इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था। इसके साथ ही उन्होंने भतीजे को पहली फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी थीं, जो अब सैयारा की कामयाबी के रूप में पूरी होती नजर आ रही हैं।
अहान पांडे ने अपनी पहली ही फिल्म सैयारा से हिंदी सिनेमा इतिहास रच दिया है। दरअसल सैयारा अब किसी भी डेब्युटांट एक्टर की बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है।
