ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड पर शिकंजा कसा


ऑस्ट्रेलिया ने यहां मेजबान न्यूजीलैंड के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच में शिकंजा कस दिया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जोश हेजलवुड के पांच विकेटों की की सहायता से न्यूजीलैंड को पहली पारी में 162 रनों पर ही समेट दिया था। इसके बाद पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट खोकर 124 रन बना लिए थे। इस प्रकार अब वह पहली पारी के आधार पर 38 रन ही पीछे है जबकि उसके पास अभी छह विकेट हैं। दिन का खेल समाप्त होने के समय लबुछेन 45 जबकि नाथन लियोन 1 रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं मेजबान टीम की ओर से मैट हैनरी ने 39 रन देकर 3 विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलियाई टीम दो टेस्ट मैचों की इस सीरीज में अभी 1-0 से आगे है और ऐसे में उनका लक्ष्य 2-0 से सीरीज जीतना रहेगा। इस मैच में न्यूजीलैंड की ओर से टॉम लैथम और विल यंग ने अच्छी शुरूआत की। लैथम ने 69 गेंदों पर 38 रन जबकि विल यंग ने 14 रन बनाये थे पर इस जोड़ी के टूटते ही टीम लड़खड़ा गयी। अनुभवी बल्लेबा केन विलियमसन 17, रचिन रवींद्र 4 तो डेरिल मिशेल 4 रन बनाकर पेवेलियन लौट गये। जिससे टीम मुश्किल स्थिति में फंस गयी। टॉम ब्लंडल ने हालांकि 22 रन बनाकर कुछ संघर्ष किया। वहीं ग्लेन फिलिप्स 2 जबकि कुग्गेलिन खाता खोले बिना ही पेवेलियन लौट गये। मैट हैनरी ने 29 जबकि कप्तान टिम साऊदी ने 26 रन बनाकर स्कोर 162 तक पहुंचाया।

वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेजलवुड ने 31 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि माइकल स्टार्क ने 59 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया। पैट कमिंस और कैमरून ग्रीन को एक-एक विकेट मिला। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लबाज स्टीव स्मिथ 11 और उस्मान ख्वाजा 16 रन बनाकर पेवेलियन लौट गये। इसके बाद मार्नेस लाबुछेन ने एक छोर संभाला पर कैमरून ग्रीन 25 और ट्रेविस हेड 21 रन बनाकर पेवेलियन लौट गये।