साउथ एक्टर नानी की ‘द पैराडाइज’ में राघव जुयाल की एंट्री

जबलपुर| नेचुरल स्टार नानी इन दिनों अपनी आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘द पैराडाइज’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं निर्माताओं ने बीटीएस वीडियो शेयर कर फिल्म ‘किल से सभी दर्शकों का दिल जीत चुके राघव जुयाल के होने की भी पुष्टि कर दी है।
निर्माताओं ने वीडियो किया शेयर
फिल्म ‘द पैराडाइज’ के निर्माताओं ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है। ‘द पैराडाइज’ के निर्माताओं ने यह खास वीडियो राघव जुयाल के 34वें जन्मदिन पर शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है। निर्माताओं ने एक शानदार बीटीएस वीडियो के साथ राघव की इस फिल्म में शामिल होने की आधिकारिक घोषणा की है। राघव का किरदार गंभीर और दमदार है। इस वीडियो में उनकी मेहनत और उत्साह साफ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को देखकर यही लग रहा है की उनका किरदार काफी दमदार होने वाला है।