शादी करने जा रहे टीवी के चहेते करण और तेजस्वी कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने किया कन्फर्म…?

जबलपुर| टीवी के सबसे चहेते कपल्स में शुमार करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश एक बार फिर अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। फैंस जहां लंबे समय से दोनों की शादी का इंतजार कर रहे हैं, वहीं अब रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स 2 में कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या अब वाकई ‘तेजरन’ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं?

लोगों को हंसाने वाला शो लाफ्टर शेफ्स 2 अब अपने अंतिम चरण में है। हाल ही में इस शो का एक नया प्रोमो सामने आया जिसमें गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पंडितों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। इस एपिसोड में जहां सभी कंटेस्टेंट्स खास व्यंजन बना रहे थे, वहीं कृष्णा अभिषेक का एक मजाकिया सवाल शो में चर्चा का विषय बन गया।

प्रोमो में देखा गया कि कृष्णा अभिषेक ने पंडितों से कहा कि ये करण हैं अब शादी करने जा रहा है। जिसपर पंडित ने कहा कि शादी के बिना जीवन अधूरा है। इसके बाद कृष्णा मजाक करते हुए फिर कहते हैं कि अगर एक शादी से जीवन अधूरा है, तो क्या तीन-चार कर लेनी चाहिए? इसपर पंडित जी ने हंसते हुए जवाब दिया कि शादी केवल एक बार होनी चाहिए। कृष्णा के इस सवाल-जवाब के बाद सेट पर मौजूद सभी हंसने लगे, लेकिन फैंस ने इसे ‘तेजरन वेडिंग हिंट’ के तौर पर लेना शुरू कर दिया है।

प्रोमो के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर रिएक्शन दिए। किसी ने लिखा, ‘तेजरन की शादी जल्द होनी चाहिए’, तो किसी ने उन्हें ‘परफेक्ट कपल’ बताते हुए नजर न लगने की दुआ की। फैंस अब करण और तेजस्वी से जल्द ऑफिशियल अनाउंसमेंट की उम्मीद कर रहे हैं।

भले ही अभी तक करण और तेजस्वी की शादी को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इस शो में हुई इस बात ने एक बार फिर उनके रिश्ते को लेकर उम्मीदें जगा दी हैं। फैंस को अब बस उसी पल का इंतजार है जब ये जोड़ी अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत करेगी।

वहीं अगर शो के फिनाले की बात करें, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक करण कुंद्रा और यूट्यूबर एल्विश यादव इस सीजन के विजेता बने हैं। इनके बाद अली गोनी और रीम शेख को सेकेंड पोजिशन मिला, जबकि राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक तीसरे स्थान पर रहे। शो को जज किया शेफ हरपाल सिंह सोखी ने और होस्टिंग की भारती सिंह ने।