जबलपुर। अभिनेता ऋतिक रोशन की आगामी फिल्म वॉर 2 एक बार फिर बड़े पर्दे पर आने वाली है| इस फिल्म में में अभिनेता नई स्टार कास्ट के साथ नजर आएंगे। इस बीच ऋतिक के पुराने को-स्टार ने अपनी वापसी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
6 साल बाद ऋतिक रोशन कबीर बनकर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। स्पाई थ्रिलर मूवी वॉर की सफलता के 6 साल बाद इसका सीक्वल आ रहा है जिसके मेन लीड कैरेक्टर्स में शुमार टाइगर श्रॉफ शामिल नहीं हैं। चर्चा हो रही थी कि शायद वाणी कपूर की वापसी हो सकती है।
अब वाणी कपूर ने खुद वॉर 2 में अपनी वापसी पर चुप्पी तोड़ दी है। वह मंडाला मर्डर्स के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं। जल्द ही वेब सीरीज रिलीज होने वाली है। सीरीज के प्रमोशन के बीच अभिनेत्री ने वॉर 2 में अपनी वापसी को लेकर रिएक्शन दिया है।
वाणी कपूर ने साफ-साफ बता दिया है कि वह ऋतिक रोशन की वॉर 2 का हिस्सा नहीं हैं और न ही उन्हें सीक्वल का पार्ट न बनने पर कोई नाराजगी है। सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में अभिनेत्री ने फिल्म का हिस्सा बनने पर कहा कि – नहीं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं। मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे कम से कम वॉर जैसी फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिला, ओरिजिनल वॉर। यह खूबसूरत लग रही है। यह सिनेमाई है। यह जीवन से भी बड़ी है। टीम को बधाई।
वॉर में ऋतिक रोशन के साथ वाणी कपूर और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में थे और इसे सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था। अब सीक्वल को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। तीनों की गैर-मौजूदगी पर एक्ट्रेस ने कहा- मैं, सिड (सिद्धार्थ आनंद) और टाइगर, हम सीक्वल में नहीं हैं। टाइगर और मैं दोनों वॉर में मारे गए थे। इसलिए मैंने कहा, अगर टाइगर वापस आएगा, तो मैं भी वापस आऊंगी, मेरे दोस्त।
वाणी कपूर की पहली सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज मंडाला मर्डर्स 25 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। सीरीज में सुरवीन चावला, श्रिया पिलगांवकर, वैभव राज गुप्ता जैसे कलाकार हैं।
