थिएटर्स से लेकर OTT तक रिलीज होंगी ये मूवीज-सीरीज


जबलपुर| मनोरंजन जगत के लिए इस बार भी सिनेमा जगत की कई मोस्ट अवेटेड मूवीज और वेब सीरीज को थिएटर्स से ओटीटी प्लेटफॉर्म तक रिलीज किया जाना है| 14 से लेकर 20 जुलाई तक सिनेमाघरों और ओटीटी पर रिलीज होने वाली अपकमिंग थ्रिलर की फुल डिटेल्स इस लिस्ट में शामिल हैं| जिनका फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं|

सकामोटो डेज सीजन 1 (भाग 2)
मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज सकामोटो डेज का नया रोमांच एक बार फिर से लौटने के लिए तैयार है। इस सीरीज के पहले सीजन का दूसरा भाग 14 जुलाई यानी आज से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।


कोयोटल
हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड सुपरहीरो टीवी सीरीज कोयोटल की रिलीज का हर कोई बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है। 15 जुलाई से एप्पल टीवी और जियो हॉटस्टार पर इस इसे ऑनलाइन रिलीज कर दिया जाएगा।


अनटैम्ड
हॉलीवुड की बहुचर्चित मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर अनटैम्ड अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 17 जुलाई से ये सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है।


सैयारा
इस हफ्ते थिएटर्स रिलीज के तौर पर अगर किसी मूवी का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है, तो वह निर्देशक मोहित सुरी की अपकमिंग रोमांटिक थ्रिलर सैयारा है। ये फिल्म 18 जुलाई शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी। फिल्म के ट्रेलर और गानों ने फैंस का दिल पहले ही जीत लिया है।

द भूतनी

अगर आप हॉरर कॉमेडी देखना पसंद करते हैं तो इस वीक आपके लिए संजय दत्त और मौनी रॉय स्टारर फिल्म द भूतनी आ रही है, जिसे 18 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज किया जाना है।


निकिता रॉय
लंबे समय से बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए तरस रही सोनाक्षी सिन्हा की हॉरर थ्रिलर मूवी निकिता रॉय फाइनली अब रिलीज होने जा रही है। 18 जुलाई को ये फिल्म थिएटर्स में एंट्री मार लेगी।


स्पेशल ऑप्स सीजन 2
दिग्गज अभिनेता केके मेनन की लोकप्रिय वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स अपने सीजन 2 के साथ वापसी करने आ रही है। यूं तो ये सीरीज 11 जुलाई को स्ट्रीम होने वाली थी, लेकिन अब 18 जुलाई को इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज किया जाना है।


कुबेरा
साउथ सुपरस्टार नागार्जुन, रश्मिका मंदाना और धनुष की क्राइम थ्रिलर मूवी कुबेरा बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। इस मूवी को शुक्रवार 18 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा।


………………