जबलपुर| फिल्म ‘मस्ती’ फेम अभिनेत्री तारा शर्मा के एक बेहद करीबी का निधन हो गया है| उनके करियर को शेप देने वाले उनके सचिव राजकुमार तिवारी का निधन हो गया है। ऐसे में तारा शर्मा ने उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
अभिनेत्री तारा शर्मा ने बताया कि राजकुमार तिवारी के समर्थन और मार्गदर्शन की वजह से ही उन्होंने जिन अहम फिल्मों में अभिनय किया, उनमें से कई तिवारी की कोशिशों से ही उन्हें मिलीं। गुरुवार को, तारा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पहले और एकमात्र ‘सचिव’ की एक तस्वीर एक भावुक नोट के साथ पोस्ट की।
‘पेज 3’ अभिनेत्री ने लिखा ‘तिवारी जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। उस समय मेरे पहले और एकमात्र वास्तविक फिल्म उद्योग ‘सचिव’ को मैनेजर या एजेंट के रूप में जाना जाता था। उनके सभी प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना। हालांकि हम लंबे समय से नहीं मिले थे, लेकिन तिवारी जी के साथ मेरी बहुत प्यारी यादें हैं। हम दोनों ने साथ मिलकर जो काम किया है, उसके लिए मैं हमेशा उनकी आभारी हूं। मैंने जिन बड़ी फिल्मों में अभिनय किया है, उनमें से ज्यादातर मुझे उनके द्वारा ही मिलीं। उन्होंने मुझे निर्माताओं से मिलवाया और ज्यादातर फिल्में कामयाब रहीं।’ उन्होंने आखिर में लिखा ‘उनकी आत्मा को शांति मिले।’
तारा शर्मा ने साल 2002 में फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली तारा शर्मा ने मस्ती, पेज 3, खोसला का घोसला, दूल्हा मिल गया और द आर्चीज जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया।
गत 16 जुलाई को, अभिनेता रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया पर अपने लंबे समय के मैनेजर राजकुमार तिवारी के निधन की दुखद खबर साझा की। तिवारी, रितेश के फिल्मी करियर के शुरुआत से ही उनके साथ थे।
राजकुमार तिवारी सिर्फ एक मैनेजर से ज्यादा, फिल्म जगत में एक जानी-मानी हस्ती थे, जिन्होंने अपना ज्यादातर जीवन बॉलीवुड में बिताया। अपने लंबे करियर के दौरान, उन्होंने विनोद खन्ना और फिरोज खान जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ भी काम किया।
