Bollywood Entertainment : साउथ फिल्मों के स्टाइलिश सुपर स्टार अल्लू अर्जुन अपने स्टाइल और डांस से आज पूरी दुनिया के चहेते बन गए है। आज वह दुनिया भर में जाने और पहचाने जाते है। अल्लू की डांसिंग स्किल्स के लाखों लोग दीवानें है। अल्लू की फिल्म पुष्पा ने उन्हें और प्रसिद्धि दिला दी। यह फिल्म भारत ही नहीं, दुनियाभर में जबरदस्त ब्लॉकबस्टर साबित हुई। लोगों को इस फिल्म के गाने से लेकर डॉयलॉगस तक एक अलग ही क्रेज देखने को मिला था। पुष्पा फिल्म के आने के बाद अल्लू अर्जुन की पैâन फोलोईग में भी काफी तेज बढ़ोत्तरी देखी गई है। हाल ही में एक्टर ने अपना ४१वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। हम यहां आपको अल्लू अर्जुन की लव लाइफ के बारे में बताने जा रहे है। अल्लू अर्जन ने अब तक अपनी कई फिल्मों से लोगो को एंटरटेन किया है, लेकिन एक्टर की पर्सनल लाईफ भी कम दिलचस्प नहीं है।
एक्टर अल्लू अर्जुन ने करीब १२ साल पहले ही स्नेहा रेड्डी से लव मैरिज कर ली थी। दोनों की लव स्टोरी बेहद ही दिलचस्प है। आपको जानकार हैरानी होगी कि एक नामी परिवार से होने के बाद भी अल्लू अर्जुन स्नेहा की पैâमिली को शादी के लिए आसानी से राजी नहीं कर पाए थे।
स्नेहा और अल्लू अर्जुन की पहली मुलाकात एक शादी में हुई थी। स्नेहा को पहली नजर देखते ही अल्लू अपना दिल हार बैठे थे और उनके प्यार में पड़ गए थे, लेकिन वह स्नेहा से अपने दिन की बात कहने की हिम्मत नहीं कर पाए। खैर जैसे-तैसे दोनों के नंबर्स एक्सचेंज हुए और बात आगे बढ़ी, इसके बाद स्नेहा अपनी मास्टर्स की पढ़ाई पूरी करने अमेरिका चली गई। जब तक साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अल्लू अर्जुन भी नाम और काम साबित करने में कामयाब हो गए थे।
स्नेहा के आगे अल्लू अर्जुन भी कम नहीं थे। सुपरस्टार चिरंजीवी उनके अंकल हैं, वहीं रामचरण एक्टर के कजिन लगते हैं, लेकिन फिर भी स्नेहा की पैâमिली यह नहीं चाहती थी कि उनकी बेटी किसी एक्टर से शादी करें। ऐसे में स्नेहा भी जिद पर अड़ गई थी, जिसके आगे उनकी पैâमिली को शादी के लिए मानना ही पड़ा। आज दोनों अपनी जिंदगी में बेहद खुश हैं और दोनों के बेहद प्यारे से दो बच्चें भी हैं, जिनका नाम अयान और अरहा है।