सुपर फोर :  भारत और पाक का मुकाबला

भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप के सुपर फोर में पहुंच गयी हैं। यहां एक बार फिर दोनो के बीच मुकाबला होगा।  

पहले 2सितंबर को भारत और पाक का मुकाबला बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था  

सुपर फोर के मुकाबले बुधवार से शुरु होंगे।  

भारत और पाकिस्तान के अलावा बची हुई दो टीम का फैसला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच के परिणाम के आधार पर होगा। 

भारत-पाक के बीच अब 10सितंबर को मुकाबला होगा। ये मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा। वहीं अगर बारिश हुई तो इस मैच को हम्बनटोटा में स्थानांतरित किया जा सकता है।  

गौरतलब है कि एशिया कप 2023 में सुपर-4 राउंड के मैच 6सितंबर से शुरू होंगे।  

पहला मैच ग्रुप-ए में पहले स्थान पर रहने वाली टीम पाकिस्तान और ग्रुप-बी में दूसरे नंबर की टीम के बीच होगा।  

यहां आपको मिलेगा, शेयर बाजार का अपडेट, नये कारोबार के आईडिया, बिजनसे लोन और साईड इंकम की जानकारी

पैसों को लेकर हैं परेशान, बनाना चाहते हैं आमदनी के अतिरिक्त सोर्स

Join Whatsapp Group Now