मेगास्टार बिग बी यानि अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान को लेकर बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरन हो रहा है।
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 के होस्टच बिग बी ने शाहरुख को बहुत सक्षम कलाकार बताया। क्विज आधारित रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 के आठवें एपिसोड में लखनऊ से आई प्रतियोगी अपणाज़् सिंह ने बॉलीवुड के बादशाह से लेकर अमिताभ बच्चन तक की प्रशंसा की।
80 साल के अभिनेता ने जवाब दिया, मैंने उनके साथ जिन भी फिल्मों में काम किया है, वो (एसआरके) हंसते हैं हम गिर जाते हैं। वह बहुत सक्षम कलाकार हैं। मैं उन्हेंफ आपका मोबाइल नंबर दे दूंगा। लेकिन आपको उससे जवाब मिलेगा या नहीं, ये मेरी जिम्मेदारी नहीं है।
इसके बाद अपर्णा ने कहा, एकतरफा प्यार की किस्मत बहुत मजबूत होती है। यह शाहरुख का ही डायलॉग है। अपणाज़् की मां ने चंचलतापूवज़्क अमिताभ बच्चन के प्रति अपनी प्रशंसा जाहिर करते हुए कहा, सर, अपणाज़् शाहरुख जी की फैन हैं और हम आपके फैन हैं।
बिग बी ने कहा, बहुत बहुत धन्यवाद आपका। उन्होंने अपणाज़् से आगे कहा, आप क्या समझती हैं, हमारा कोई फैन नहीं है? आपकी माताजी हमारी फैन हैं।
यहां आपको मिलेगा, शेयर बाजार का अपडेट, नये कारोबार के आईडिया, बिजनसे लोन और साईड इंकम की जानकारी
Join Whatsapp Group Now