शैलेष लोढ़ा ने क्यों छोड़ा तारक मेहता का उल्टा चसमा

मशहूर लेखक और अभिनेता शैलेश लोढ़ा उर्फ तारक मेहता इन दिनों चर्चा में हैं. तारक मेहता का उलटा चश्मा शो में मुख्य किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने पूरे चौदह साल बाद इस शो को छोड़ दिया है. 

. लोग जानना चाह रहे थे की आखिर ऐसा क्या हुआ की उनके लोकप्रीय अभिनेता ने इतना बड़ा पैâसला क्यो लिया. अब शैलेश ने शो को छोड़ने को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ दी है.

जब शैलेश से एक इंटरव्यू में शो छोड़ने की वजह पूछी गई तो उन्होंने शायराना अनदाज में कहा, कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, यूं कोई बेवफा नहीं होता' को पढ़ते हुए कहा कि 'वो बहुत जल्द इस शो को छोड़ने की वजह को सबके सामने रखेंगे.  

शैलेश ने कहा कि 'वो एक इमोशनल इडियट हैं और यदि आप चौदह साल तक कहीं पर काम करते हैं तो उससे इमोशनली रूप से जुड़ तो जाएंगे ही.' सिने जगत के गलियारों चर्चा है की शैलेष की मैनेजमेंट टीम के साथ अनबन हुई है.  

वहीं खबर यह भी है कि एक और शो मिल गया है, हालांकि एक्टर ने इस बात को अफवाह ही बताया.

गौरतलब है की शैलेश लको दर्शकों का बहुत प्यार मिलता था. शो में उनके न होने का असर भी साफतौर पर दिखाई देगा. अब शैलेश की जगह पर सचिन श्रॉफ उनके रोल में नजर आएंगे.