सरकार सबको बांट रही स्कूटी, आपको मिली!

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्कूटी योजना की शुरुआत की है। योजना  के तहत सरकार हर साल 12वीं के टापर्स विद्यार्थियों को स्कूटी खरीदने के‍  लिए राशि जारी करेगी।   

योजना का लाभ पाने के लिए विद्यार्थियों को आवेदन देना होगा। जिसमें उन्हें  इस बात का भी जिक्र करना होगा कि वे इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदना चाहते हैं,  या फिर पेट्रोल स्‍कूटी।    

इलेक्ट्रिक स्कूटी के लिए सरकार 1 लाख 20 हजार रुपये देगी। जबकि सामान्‍य स्‍कूटी के लिए 90 हजार रुपये जारी किए जाएंगे। 

सीएम शिवराज ने कहा कि 'मेधावी विद्यार्थियों का एडमिशन उच्च शिक्षा के लिए किसी भी कॉलेज में हो, उसकी फीस बच्चों के माता-पिता नहीं भाजपा सरकार भरवाएगी। इस  वर्ष हमने तय किया कि जो बच्चे अपने-अपने स्कूल में 12वीं में सबसे अधिक  नंबर लाएंगे, उन्हें स्कूटी दी जाएगी।  इसलिए आज हम बच्चों को स्कूटी दे  रहे हैं 

सीएम ने कहा कि 'बेटा-बेटियों मैं तुम्हारे लिए मुख्यमंत्री नहीं, मामा  हूं। मैं सरकार नहीं चलाता, परिवार चलाता हूं। भाजपा सरकार आने के बाद हमने  तय किया कि बेटियां भी आगे पढ़े सकें, इसलिए उन्हें साइकिल दी।  

HighLight – सीएम शिवराज ने शुरू की स्कूटी योजना   – सिंगल क्लिक के जरिए जारी की राशि   – हर साल 8 हजार विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ 

यहां आपको मिलेगा, शेयर बाजार का अपडेट, नये कारोबार के आईडिया, बिजनसे लोन और साईड इंकम की जानकारी

पैसों को लेकर हैं परेशान, बनाना चाहते हैं आमदनी के अतिरिक्त सोर्स

Join Whatsapp Group Now