मन की बात के 104 वें एपीसोड में पीएम मोदी क्या बोलेंगे उसका पूरे देश को बेसब्री से इंतजार था। पीएम इस बार देश, दुनिया पर कई बड़ी बातें कहीं, जो बहुत अहम हैं।
आईये जानते पीएम मोदी ने मन की बात में क्या कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह 11 बजे देशवासियों को मन की बात कार्यक्रम के जरिए संबोधित किया। यह मन की बात का 104वां एपिसोड है। पीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत चंद्रयान 3 की सफलता के साथ की।
पीएम ने कहा- भारत के चंद्रयान ने ये साबित कर दिया है कि संकल्प के कुछ सूरज चांद पर भी उगते हैं। मिशन चंद्रयान नए भारत की उस स्पिरिट का प्रतीक बन गया है, जो हर हाल में जीतना चाहता है, और हर हाल में, जीतना जानता भी है।
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में 26 मेडल जीते खेल पर बात करते हुए पीएम ने कहा- कुछ ही दिनों पहले चीन में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स हुए थे। इन खेलों में इस बार भारत का प्रदर्शन अब तक का सबसे अच्छा रहा। हमारे खिलाड़ियों ने कुल 26 पदक जीते, जिनमें से 11 गोल्ड मेडल थे। आपको ये जानकर अच्छा लगेगा कि 1959 से लेकर अब तक जितने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स हुए हैं, उनमें जीते सभी मेडल्स को जोड़ दें तो भी ये संख्या 18 तक ही पहुंचती है। इतने दशकों में सिर्फ 18, जबकि इस बार हमारे खिलाड़ियों ने 26 मेडल जीत लिए।
मन की बात के 103वें एपिसोड में PM मोदी ने शहीदों के सम्मान में 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान चलाने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था- आज देश में अमृत महोत्सव की गूंज है, शहीद वीर-वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान शुरू होगा।
अप्रैल में 100 एपिसोड पूरे हुए थे मन की बात 3 अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ था और हर महीने के अंतिम रविवार को सुबह 11 बजे ब्रॉडकास्ट/ टेलीकास्ट किया जाता है। 30 मिनट के इस कार्यक्रम ने 30 अप्रैल 2023 को 100 एपिसोड पूरे किए हैं।