स्वर्गीय Mulayam Singh yadav ki maut kaise hui....

मेदांता अस्पताल में हुआ निधन

समाजवादी पार्टी(Samajwadi Party) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का सोमवार को गुरुग्राम (Gurugram) के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में निधन हो गया.

नेता जी लंबे समय से थे बीमार

दरअसल, मुलायम सिंह यादव को बीते लंबे वक्त से कई बीमारियां थीं. मीडिया रिपोर्टस की माने तो मुलायम सिंह यादव को किडनी इन्फेक्शन की भी समस्या थी. इसके अलावा उनके फेफडे़ में भी समस्या थी, जिसके कारण सपा संरक्षक का ब्लड प्रेशर लेवल गिरने लगा था.

पहले से थी कई समस्याएँ...

इससे पहले ही सपा संरक्षक को कई बीमारियां थी. मुलायम सिंह को चेस्ट इंफेक्शन, सांस लेने में समस्या और यूरिन संक्रमण की भी समस्या थी.

1 अक्टूबर  को अचानक बिगड़ी उनकी हालत

उनकी तबीयत एक अक्टूबर को अचानक ज्यादा बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराए गए थे.  सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव दो अक्टूबर से ही मेदांता के आईसीयू में भर्ती थे. तब उनका बीपी और ऑक्सीजन लेवन नीचे आने लगा था.

08 दिन रहे आई सी यू में

सोमवार को ली अंतिम सांस

लेकिन इसी बीच सोमवार की सुबह मुलायम सिंह यादव के मौत की खबर आई. सपा संरक्षक के निधन की पुष्टि समाजवादी पार्टी ने की. सपा ने ट्वीट कर लिखा, "मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे - श्री अखिलेश यादव."

देश की प्रमुख खबरों के लिए