भारतीय समयानुसार शनिवार सुबह भीषण भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.8 मापी गई। अब तक 296 लोगों के मारे जाने की सूचना है।
। राजधानी रबात से 320 किलोमीटर दक्षिण में पर्यटन शहर माराकेच में 27 लोगों की मौत हो गई। वहीं दक्षिण में उआरज़ाज़ेट प्रांत में चार अन्य लोगों की मौत हो गई।
स्थानीय समयानुसार भूकंप रात 11:11 बजे मारकेश से 44 मील (71 किलोमीटर) दक्षिण-पश्चिम में 18.5 किलोमीटर की गहराई पर आया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मोरक्को में भीषण भूकंप में लोगों की मौत पर शनिवार को शोक व्यक्त किया और कहा कि भारत इस मुश्किल वक्त में उसे हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है.
मोरक्को के गृह मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार रात आए भीषण भूकंप में कम से कम 296 लोगों की मौत हो गई.
मोरक्को वासियों ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो साझा किए हैं, जिनमें इमारतें ढहकर मलबे में बदली दिखाई दे रही हैं और चारों तरफ धूल नजर आ रही है.
मोरक्को के ऐतिहासिक शहर मराकेश के चारों ओर बनी प्रसिद्ध लाल दीवारों के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. मराकेश यूनेस्को (संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन) विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल है.
यहां आपको मिलेगा, शेयर बाजार का अपडेट, नये कारोबार के आईडिया, बिजनसे लोन और साईड इंकम की जानकारी
Join Whatsapp Group Now