इंदिरा देवी कौन हैं. आज हर सिनेमा प्रेमी की जुबान पर एक ही सवाल है, इंदिरा देवी कौन थीं. ट्विटर से लेकर फ़ेसबुक तक लोग हर जगह स्व. इंदिरा देवी को शृद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं.
इंदिरा देवी कौन हैं.
आइये जानते हैं >>
स्व. इंदिरा देवी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपर हीरो महेश बाबू की मां हैं. जिनका गत दिवस निधन हो गया.
>>>> >>
सुपरस्टार महेश बाबू की माता जी लम्बे समय से बीमार चल रहीं थीं. जिनका इलाज हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में चल रहा था।
>>>> >>
तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें कुछ समय के लिए वेंटिलेटर पर भी रखा गया, लेकिन गत दिवस सुबह ४ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
>>>> >>
जिसके बाद पूरे साउथ इंडिया गम में डूब गया. वहीं नार्थ इंडिया में महेश बाबू को चाहने वाले उनके करोड़ों फेंस में भी शोक की लहर है.
>>>> >>
महेश बाबू की मां इंदिरा देवी के अंतिम दर्शन के लिए कई फिल्मी सितारे पहुंचे. पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए हैदराबाद के पद्मालय स्टूडियो में रखा गया था.
>>>> >>
स्व. इंदिरा देवी मशहूर बालीवुड अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर की साथ थीं.
>>>> >>
ट्विटर में दिखी शोक की लहर
साउथ सुपर स्टॉर रवि तेजा, नागारजुन, जेआर एनटीआर सहित सिनेमा एवं कला जगत से जुड़ी सभी प्रमुख हस्तिायों ने शोक व्यक्त किया है.