iPhone 15 Series: 11 साल बाद एपल ने बदला चार्जिंग पोर्ट

एपल ने अपनी नई आईफोन सीरीज (iphone 15 series) को लॉन्च कर दिया है।  

इस सीरीज के तहत iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Plus को पेश किया गया है।  

नए iphone के साथ टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। यह पहला मौका है जब एपल ने अपने किसी आईफोन को टाइप-सी पोर्ट के साथ पेश किया है।  

इससे पहले कंपनी चार्जिंग के लिए लाइटनिंग पोर्ट का इस्तेमाल करती थी। लेटेस्ट आईफोन के साथ यह कंपनी का सबसे बड़ा बदलाव है। 

एपल ने 11 साल बाद आईफोन में लाइटनिंग पोर्ट की जगह टाइप-सी पोर्ट को जगह दी है। लाइटनिंग पोर्ट को कंपनी ने साल 2012 में पहली बार पेश किया था। 

Apple iPhone 5 (2012) के साथ लैस किया गया था। iPhone 5 को एल्युमिनियम बिल्ट डिजाइन और 30 पिन चार्जिंग की जगह रिवर्सेबल लाइटनिंग पोर्ट के साथ पेश किया गया था। 

इसी साल कंपनी ने 3.5 इंच की जगह 4 इंच डिस्प्ले साइज वाले आईफोन को पेश किया था। यानी चार्जिंग पोर्ट के मामले में कंपनी ने 11 साल में पहली बार कोई बदलाव किया है।

iPhone 15 सीरीज के साथ इस बार कई सारे बदलाव किए गए हैं। iPhone 15 सीरीज के सभी मॉडल के साथ इस बार डायनेमिक आईलैंड मिलेगा।  

इसके अलावा सभी फोन में टाइप-सी पोर्ट है। iPhone 15 सीरीज के प्रो मॉडल से आईकॉनिक साइलेंट बटन हटा दिया गया है। रेगुलर मॉडल को भी इस बार 48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है।  

इस लेख को डीटेल में पढ़ने के लिये नीचे दिये गये आर्टिकल के लिंक पर क्लिक करें..

यहां आपको मिलेगा, शेयर बाजार का अपडेट, नये कारोबार के आईडिया, बिजनसे लोन और साईड इंकम की जानकारी

पैसों को लेकर हैं परेशान, बनाना चाहते हैं आमदनी के अतिरिक्त सोर्स

Join Whatsapp Group Now