Hindustan Aeronautics Limited का शेयर फिर रचेगा इतिहास, आई दूसरी बड़ी खबर

ऐतिहासिक वृध्दि दिखा रहे के शेयरों Hindustan Aeronautics Limited में फिर बढ़ोत्तरी की संभावना है। जानकारी के मुताबिक भारतीय वायू सेना ने बड़ा आर्डर Hindustan Aeronautics Limited को दिया है।

भारत द्वारा चंद्रयान-3 के साथ अंतरिक्ष क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल होने के बाद स्वदेशी एयरोस्पेस क्षेत्र को ‘आत्मनिर्भर भारत को बड़ा बूस्ट मिलने वाला है। 

 भारतीय वायुसेना एचएएल को 100 और एलसीए तेजस मौर्क1ए का ऑर्डर देने की तैयारी में है।

जानकारी के मुताबिक, यह डील करीब 8 बिलियन यूएस डॉलर करीब 65 हजार करोड़ रुपए की होगी।

भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने फ्लीट में शामिल मिग-21 फाइटर जेट्स को बदलने के लिए इन मेड इन इंडिया विमानों को खरीदने की योजना रक्षा मंत्रालय सौंप दी है।

इतने बड़े आर्डर के बाद एचएएल के शेयरों में फिर से उछाल आने की संभावना है।

गौरतलब है कि चंद्रयान ३ की सफलता के बाद एचएएल के शेयरों ने एतिहासिक तेजी दर्ज की थी। अब भारतीय वायू सेना ने एचएएल पर भरोसा जताया है। जिससे इसके शेयर पर निवेशकों का भरोसा बढ़ना तय माना जा रहा है।

यहां आपको मिलेगा, शेयर बाजार का अपडेट, नये कारोबार के आईडिया, बिजनसे लोन और साईड इंकम की जानकारी

पैसों को लेकर हैं परेशान, बनाना चाहते हैं आमदनी के अतिरिक्त सोर्स

Join Whatsapp Group Now