चंद्रयान बनाने वाली कंपनी को हुया अरबों का फायदा

चंद्रयान तीन की तरफ हर भारतीय गौरव की नजर से देख रहा है।

चंद्रयान के साथ जुड़ने के लिये विश्व की कई महाशक्तियां बेताब हैं। ऐसे में भारतीय कंपनी हिन्दुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड जिसका नाम चंद्रयान ३ के साथ जुड़ा है।

जैसे जैसे चंद्रयान चांद के समीप पहुंच रहा है। वैसे वैसे  हिन्दुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड के शेयर ऊपर उठ रहे हैं।

मंगवार को कंपनी का शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. बांबे स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार कंपनी का शेयर ४,०२४ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी ने अपना रिकॉर्ड करीब २५ दिनों में ही तोड़ दिया है. इससे पहले ३१ जुलाई को कंपनी का शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था.

शेयर में तेजी की वजह से कंपनी के मार्केट कैप में भी इजाफा देखने को मिला है. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार एक दिन पहले जब बाजार बंद हुआ था तो कंपनी का मार्केट कैप 1,34,557.52 करोड़ रुपये था. आज जब 12 बजकर 50 मिनट पर कंपनी का शेयर रिकॉर्ड हाई 4024 रुपये पर आया तो कंपनी का मार्केट कैप 1,30,110.17 करोड़ रुपये पर आ गया. इसका मतलब है कि आज कुछ ही घंटों में कंपनी ने 4,447.35 करोड़ रुपये कमा लिए.

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का चंद्रयान 3 में अहम योगदान रहा है. जानकारी के अनुसार पब्लिक सेक्टर की कंपनी ने  नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरीज (एनएएल) को मिशन में सहायक साबित होने वाले  कंपोनेंट की सप्लाई किए हैं. कंपनी के कारोबार की बात करें तो विमान और  हेलीकॉप्टर के निर्माण और उनकी मरम्मत और रखरखाव में लगी हुई है. कंपनी को  जून तिमाही 814 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था, जोकि पिछले साल की समान अवधि  में 30 फीसदी ज्यादा था.

यहां आपको मिलेगा, शेयर बाजार का अपडेट, नये कारोबार के आईडिया, बिजनसे लोन और साईड इंकम की जानकारी

पैसों को लेकर हैं परेशान, बनाना चाहते हैं आमदनी के अतिरिक्त सोर्स

Join Whatsapp Group Now