एल्विश यादव फिर चर्चा में है। बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 की सफलता के बाद अब बिग बॉस 17 को लेकर चर्चा जोरों पर है।
इस शो में शामिल होने के लिए अब तक कई सेलेब्स के नाम भी सामने आ चुके हैं। इनमें एक नाम एल्विश यादव का भी है। अब उन्होंने खुद बिग बॉस 17 को लेकर हिंट दे दिया है। एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी 2जीतने के बाद से ही फैंस के बीच चचाज़् में बने हुए हैं।
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 खत्म होने के बाद से ही एल्विश यादव के बिग बॉस 17 में शामिल होने की अटकलें लग रही हैं। विनर बनने के बाद पहले प्रेस कॉन्प्रसेंस में एल्विश ने कहा था कि वो इस साल बिग बॉस का हिस्सा नहीं बनेंगे। वहीं अब उन्होंने बिग बॉस 17 में शामिल होने को लेकर हिंट दिया है।
एल्विश यादव अपने एक दोस्त के साथ व्लॉग में बात करते हुए कहा कि चलो बिग बॉस 17 को लेकर एक हिंट दे देता हूं। उन्होंने कहा कि सोच रहे भाई, एक हिंट या क्लू या सरप्राइज दे दूं क्या, कि बिग बॉस 17 में हम हैं? मैं हूं या ये है या हम से कोई एक है।
उन्होंने आगे कहा कि इस बार कोई न कोई यूट्यूबर जरूर लेंगे बिग बॉस वाले, जहां तक मैंने नोटिस किया है। उन्हें मजा आ गया हमारे साथ काम करके कि यूट्यूबसज़् बढिय़ा बंदे होते हैं। मैंने बाहर आकर देखा कि मेरी इतनी सारी रील बनी है। हर दूसरी रील मेरी ही है।
एल्विश आगे फैंस से पूछते हैं कि अगर उन्हें बिग बॉस का ऑफर आता है तो क्या उन्हें जाना चाहिए। पब्लिक बताएं कि उन्हें क्या करना है। वो क्या एल्विश को बिग बॉस के अंदर फिर से देखना चाहते हैं या फिर किसी और शो में देखना चाहते हैं?
यहां आपको मिलेगा, शेयर बाजार का अपडेट, नये कारोबार के आईडिया, बिजनसे लोन और साईड इंकम की जानकारी
Join Whatsapp Group Now