यह माना जा रहा है कि इस माह देश में ऐतिहासिक और क्रांतिकारी बदलाव होगा। एक देश एक चुनाव की घोषणा हाने के संभावना है।
एक देश, एक चुनाव मामले पर मोदी सरकार ने एक समिति का गठन कर दिया है, जिसके अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बनाए गए हैं। सरकार इस मामले में जल्दी ही नोटिफिकेशन जारी कर सकती है।
केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र आयोजित किया है, जिसका एजेंडा अभी तक नहीं बताया गया है, लेकिन यह कयास लगाए जा रहे हैं कि एक देश एक चुनाव को लेकर ही संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है।
लेकिन एक सवाल यह भी है कि क्या एक देश एक चुनाव पर बनाई गई समिति 15 दिनों में ही अपनी रिपोर्ट सौंप देगी, जिस पर संसद में चर्चा हो पाए। ऐसे में संसद के विशेष सत्र को लेकर अब भी कयास ही चल रहे हैं।
गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार लोकसभा चुनाव और राज्यों के विधानसभा चुनावों को साथ कराए जाने का सुझाव दे चुके हैं। इसी मामले में अब पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में समिति बनाई गई है, जो एक साथ चुनावों के संबंध में विचार करेगी।
गौरतलब है कि इसी साल नवंबर और दिसंबर तक पांच राज्यों में चुनाव होने हैं। इसलिए कयास यह भी लग रहे हैं कि यदि एक देश, एक चुनाव पर मुहर लगती है तो फिर ये चुनाव भी टाले जा सकते हैं और शायद यह भी लोकसभा चुनाव के साथ ही हों।
गौरतलब है कि इसी साल नवंबर और दिसंबर तक पांच राज्यों में चुनाव होने हैं। इसलिए कयास यह भी लग रहे हैं कि यदि एक देश, एक चुनाव पर मुहर लगती है तो फिर ये चुनाव भी टाले जा सकते हैं और शायद यह भी लोकसभा चुनाव के साथ ही हों।
यहां आपको मिलेगा, शेयर बाजार का अपडेट, नये कारोबार के आईडिया, बिजनसे लोन और साईड इंकम की जानकारी
Join Whatsapp Group Now