भ्रष्टाचार के आरोप में आंध्र के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू गिरफ्तार

शनिवार को देश की राजनीति में चंद्र बाबू नायडू की गिरफ्तारी की खबर से सनसनी पैâल गई।

चंद्र बाबू नायडू की गिरफ्तारी के बाद आंध्र प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया।

आंध्र पदेश में इस मामले पर सियासी हंगामा भी मच गया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि सीआईडी ने बिना किसी उचित जानकारी के उनकी गिरफ्तारी की, जब‎कि सीआईडी ने सबूत दिखाने से भी इनकार कर दिया। 

पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से पहले मीडियाकर्मियों से बात करते हुए नायडू ने कहा ‎कि मैंने कोई चोरी या भ्रष्टाचार नहीं किया है। सीआईडी ने बिना किसी उचित जानकारी के मुझे गिरफ्तार कर लिया। 

मैंने उनसे सबूत दिखाने को कहा लेकिन उन्होंने सबूत दिखाने से इनकार कर दिया। मेरी भूमिका के बिना मेरा नाम एफआईआर में जोड़ दिया।  

बताया जा रहा है की इस मामले में 2021 में एफआईआर दर्ज की गई थी। शनिवार सुबह जैसे ही पुलिस टीडीपी प्रमुख को गिरफ्तार करने पहुंची, उन्हें टीडीपी कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। 

यहां आपको मिलेगा, शेयर बाजार का अपडेट, नये कारोबार के आईडिया, बिजनसे लोन और साईड इंकम की जानकारी

पैसों को लेकर हैं परेशान, बनाना चाहते हैं आमदनी के अतिरिक्त सोर्स

Join Whatsapp Group Now