अभिनेता आमिर खान की अन-टाइटल फिल्म क्रिसमस पर रिलीज होगी। इसी के साथ आमिर खान एक्टिंग में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह अक्षय कुमार की वेलकम 3 के साथ टकराएगी।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक्स पर फिल्म की घोषणा की। उन्होंने साझा किया कि फिल्म का प्री-प्रोडक्शन चल रहा है और यह 20 जनवरी, 2024 को फ्लोर पर जाएगी। आदर्श ने एक्स पर लिखा, एक्सक्लूसिवष्ठ आमिर खान ने अगली फिल्म के लिए क्रिसमस 2024 को लॉक कर लिया है..।
आमिर खान प्रोडक्शंस के प्रोडक्शन नंबर 16 (अभी तक टाइटल तय नहीं), 20 दिसंबर क्रिसमस को रिलीज होगी। फिल्म का प्री-प्रोडक्शन जारी है और फिल्म 20 जनवरी 2024 को फ्लोर पर जाएगी..। अधिक जानकारी जल्द ही दी जाएगी।
गौरतलब है कि लाल सिंह चड्ढा की असफलता के बाद आमिर ने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया। एक्टर ने पंजाबी फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 के ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक प्रेस इवेंट में कहा था, मैंने अभी तक कोई फिल्म करने का फैसला नहीं किया है।
यहां आपको मिलेगा, शेयर बाजार का अपडेट, नये कारोबार के आईडिया, बिजनसे लोन और साईड इंकम की जानकारी
Join Whatsapp Group Now