यह बैंक दे रहे एफडी पर 3 गुना ब्याज

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत दौरे पर आने वाले हैं. वे जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए 7 से 10 सितंबर तक नई दिल्ली में रहेंगे.

बैंक 4.00 फीसदी से 8.60 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. 2 साल से अधिक अवधि वालों के लिये ब्याज और अधिक है। वरिष्ठ नागरिकों का 50 आधार अंक अतिरिक्त ब्याज मिलेगा। नई दरें 7 अगस्त 2023 से लागू हैं.

सूर्योदय लघु वित्त बैंक 

जना एसएफबी 7 दिनों से 10 वर्षो के बीच की अवधि के लिए 3 प्रतिशत से 8.50 प्रतिशत के बीच ब्याज दे रहा है। वहीं नई दरें 15 अगस्त, 2023 से प्रभावी हैं। 

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक 

उत्कर्ष एसएफबी सामान्य 7 दिनों से 10 वषोज़्ं के बीच की अवधि के लिए 4 प्रतिशत से 8.50 प्रतिशत के बीच ब्याज दर प्रदान करता है। नई दरें 21 अगस्त, 2023 से प्रभावी हैं। 

उत्कर्ष लघु वित्त बैंक

इक्विटास एसएफबी 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए 3.5 प्रतिशत से 8.50 प्रतिशत के बीच ब्याज दरें प्रदान करता है। नई दरें 21 अगस्त, 2023 से प्रभावी हैं। उच्चतम दर 444 दिनों की अवधि के लिए पेश की गई है।

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक 

नोटः कोई भी निर्णय लेने से पहले एक्सपर्ट से सलाह ले औंर बैंक की नजदीकी शाखा या अधिकृत वेबसाईट से सम्पर्क करें। यहां दी गई जानकारी सिर्फ ज्ञानवर्धन के लिये है। जो अखबारों और न्यूज चैनलों से हासिल की गई है।

यहां आपको मिलेगा, शेयर बाजार का अपडेट, नये कारोबार के आईडिया, बिजनसे लोन और साईड इंकम की जानकारी

पैसों को लेकर हैं परेशान, बनाना चाहते हैं आमदनी के अतिरिक्त सोर्स

Join Whatsapp Group Now