जूते मारो आंदोलन के तहत उद्धव ने शिंदे-फडणवीस व पवार की फोटो पर मारीं चप्पलें मुंबई,(ईएमएस)। मुंबई में महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (एमव्हीए) द्वारा रविवार को सरकार के खिलाफ जूते मारो आंदोलन चलाया गया है। छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढह जाने के विरोध में यह आंदोलन चलाया गया है।
महाराष्ट्र विकास अघाड़ी का प्रोटेस्ट के बीच में कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, कि सरकार को इस घटना पर शर्म आनी चाहिए। सरकार को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति ढह जाने के विरोध में रविवार 01 सितंबर को महाराष्ट्र विकास अघाड़ी मुंबई में प्रदर्शन करते हुए जूते मारो आंदोलन चलाई है। इसके चलते साउथ मुंबई के हुतात्मा चौक से गेटवे ऑफ इंडिया तक पैदल मार्च निकाला गया। इसमें शरद पवार के साथ ही उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, सुप्रिया सुले, नाना पटोले समेत एमव्हीए की तीनों पार्टियों के बड़े नेता शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान सरकार के खिलाफ नारे लगाए।
शिंदे, फडणवीस और पवार के पोस्टर पर चप्पल मारी प्रदर्शन के दौरान उद्धव ठाकरे ने सीएम शिंदे समेत ही डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के पोस्टर पर चप्पल मारकर अपनी भावनाएं प्रकट कीं। उन्होंने कहा, कि पीएम मोदी का माफी मांगना अंहकार से भरा हुआ था। वहीं, दूसरी तरफ शरद पवार ने कहा, कि शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरना भ्रष्टाचार का एक जागता-जीता उदाहरण है। विपक्ष पर राजनीति करने का आरोप जुता मारो आंदोलन को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा, कि विपक्ष इस मामले में राजनीति कर रहा है। जबकि जनता सब देख रही है और आने वाले चुनाव में महाराष्ट्र की जनता इन्हीं सब को जूतों से पीटने वाली है। बताते चलें कि भाजपा ने भी विपक्ष के प्रदर्शन के खिलाफ मुंबई में प्रदर्शन कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है।