नागरिकों से स्वच्छता संवाद भी किया गया
Bhopal News: भोपाल न्यूज़। महापौर श्रीमती मालती राय ने नव वर्ष की शुरूआत शहर के पर्यटन स्थलों की साफ-सफाई हेतु चलाए गए विशेष स्वच्छता अभियान में स्वच्छता हेतु श्रमदान कर की साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी स्वच्छता हेतु श्रमदान किया व नागरिकों से स्वच्छता संवाद भी किया। महापौर श्रीमती राय के निर्देश पर शहर के लगभग 27 पर्यटन स्थलों पर भी विशेष सफाई अभियान चलाया गया जहां क्षेत्रीय पार्षदगण ने निगम अधिकारियों के साथ स्वच्छता हेतु श्रमदान किया और नागरिकों से संवाद कर शहर में स्वच्छता बनाए रखने व अपने शहर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने एवं प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील भी की। इस दौरान महापौर परिषद में स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग के प्रभारी सदस्य आर.के.सिंह बघेल व स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। महापौर विशेष सफाई अभियान में पर्यटन स्थलों एवं आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई कर लगभग 03 टन असंग्रहित कचरा जिसमें सूखे कचरे के साथ पन्नी कांच की बाटल आदि सम्मिलित है एकत्र कर निष्पादन स्थल पहुंचाया गया। विशेष सफाई अभियान में अनेक जोन अध्यक्ष पार्षद व बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी सम्मिलित हुए।
महापौर श्रीमती मालती राय ने नव वर्ष की शुरूआत भी स्वच्छता में श्रमदान कर की। महापौर श्रीमती राय ने रविवार को प्रात: मनुआभान की टेकरी में स्वच्छता हेतु श्रमदान कर शहर के पर्यटन स्थलों व उसके आसपास की बेहतर साफ-सफाई हेतु संचालित विशेष स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया और अन्य पर्यटन स्थलों पर भी पहुंचकर स्वच्छता हेतु श्रमदान किया एवं नागरिकों को स्वच्छता हेतु प्रेरित भी किया। महापौर श्रीमती राय ने मनुआभान के टेकरे पर सफाई कार्य में श्रमदान कर नागरिकों को स्वच्छता हेतु प्रेरित किया और जैन समाज के सदस्यों सहित अन्य नागरिकों से स्वच्छता संवाद कर स्वच्छता की गतिविधियों में सक्रिय योगदान देते हुए अपने शहर को स्वच्छता में नंबर 01 बनाने तथा प्रतिबंधित पॉलीथीन व सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील भी की। महापौर श्रीमती राय ने दुकानदारों से 02 डस्टबिन आवश्यक रूप से रखने की समझाइश दी तथा निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह दुकानदारों द्वारा अपने संस्थानों पर 02 डस्टबिन की व्यवस्था आवश्यक रूप से सुनिश्चित कराएं। महापौर स्वयं इसकी मॉनीटरिंग करेंगी।
महापौर श्रीमती मालती राय के निर्देश पर शहर के पर्यटन स्थलों व उनके आसपास के क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान के तहत स्थानीय जोनल अध्यक्षों पार्षदगण व निगम अधिकारियों ने स्वच्छता हेतु श्रमदान किया और पर्यटन स्थलों के आसपास के व्यवसायियों पर्यटकों व स्थानीय नागरिकों से भी चर्चा की और स्वच्छता हेतु सक्रिय सहयोग पॉलीथीन व सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने तथा अपने शहर को स्वच्छता में नंबर 01 बनाने की अपील भी की। इस दौरान दुकानदारों को 02 बड़े डस्टबिन आवश्यक रूप से रखने एवं ग्राहकों को सामान खरीदने हेतु कपड़े का थैला घर से लाने हेतु प्रेरित करने की समझाइश भी दी गई। विशेष स्वच्छता अभियान के मनुआभान टेकरी के अलावा गुफा मंदिर गौहर महल सदर मंजिल सेल्फी पाइंट व्हीआईपी रोड ताजुल मसाजिद चौक बाजार जामा मस्जिद कुदसिया पार्क भारत भवन बोट क्लब कमला पार्क खुशबू पार्क किलोल पार्क रीजनल साइंस सेंटर स्टेट म्युजियम शीतलदास की बगिया ट्राइबल म्युजियम वर्धमान पार्क सैर सपाटा बिड़ला मंदिर गुलाब उद्यान न्यू मार्केट कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेशन सेंटर (मिन्टो हाल) नीलम पार्क शौर्य स्मारक पीपुल्स मॉल तथा हताईखेड़ा बांध स्थित बोट क्लब आदि स्थानों पर विशेष स्वच्छता अभियान एवं स्वच्छता संवाद आयोजित किये गये।
हरि प्रसाद पाल / 01 जनवरी 2023